दादरी । नगर से गायब हुए पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने चार घंटे के अंदर बरामद कर स्वजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार दादरी की किदवई नगर गली के रहने वाले राधेश्याम शर्मा की बेटी का पांच वर्षीय बच्चा सोमवार को गुम हो गया। काफी जगह तलाश करने के बाद सोमवार शाम स्वजन ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार टीमों का गठन कर बच्चे का फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चार घंटे के अंदर बच्चे को रिच्छू के खेत के पास, बादशाह नगर, नई आबादी से बरामद कर स्वजन को सौंप दिया। क्षेत्रीय लोगों ने दादरी पुलिस की प्रशंसा की।