इटावा। सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्रा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल कार और वह पेचकस भी बरामद कर लिया,जिससे हत्या की गई। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। वह छात्रा के घर के पास ही रहता है. घटना को कैसे अंजाम दिया गया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। इससे पहले गुरुवार रात को छात्रा की हत्या की जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने ट्रामा सेंटर के सामने हंगामा किया और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।