नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अपराधी मिराज उर्फ मेहराज समेत दो अपराधियों को गुरुवार रात द्वारका के धूलसिरस में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया। आरोपी मिराज थाना अशोक विहार के 2 करोड़ रुपये डकैती मामले में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कुल तीन-तीन राउंड गोलियां चलीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी मिराज को गोली लग गई और फिलहाल उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।