पटना। बिहार के पटना सिविल कोर्ट में स्थित एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक वकील की मौत की खबर है। वहीं 3 लोग जख्मी हो गए। ट्रांसफार्मर कोर्ट परिसर में लगा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल बचाव टीम पहुंची। मौके पर पुलिस भी पहुंची। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। अफरातफरी का माहौल है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुरू में समझ नहीं आया कि क्या ब्लास्ट हुआ है। बाद में ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं। कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी भागे-भागे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर मौजूद भीड़ को हटाया। जानकारी के मुताबिक, गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट में यह हादसा लगभग दो बजे करे करीब हुआ। कोर्ट परिसर में वकीलों का जमावड़ा लगा था. हादसे में जिस वकील की मौत हुई है, उसका नाम देवेंद्र कुमार बताया जा रहा है। हादसे में वकील का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है. ब्लास्ट की वजह से उसे गहरे जख्म आए थे। वहीं, ब्लास्ट के बाद कोर्ट परिसर में वकील नाराज आए।