नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा मामले में सीबीआइ की जांच में दिल्ली पुलिस के चार अधिकारी भी मदद करेंगे। इन अधिकारियों में दिल्ली पुलिस के तीन आइपीएस और एक इंस्पेक्टर को सीबीआई से अटैच किया गया। इस मामले में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीके मिश्रा ने सीबीआई को गत बुधवार को पत्र लिखा है। 13 सितंबर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी ईशा पांडेय, श्वेता चौहान और वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह और 1996 बैच के इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार को सीबीआइ से अटैच किया गया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मणिपुर मामले में सबीअई ने 11 एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें महिला को दुष्कर्म के बाद नग्न घुमाने का भी मामला शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष कारणों से इन अधिकारियों का चयन किया गया। वर्तमान में ईशा पांडेय डीसीपी ट्रैफिक, श्वेता चौहान डीसीपी मुख्यालय और हरेंद्र सिंह बाहरी जिला के डीसीपी हैं।