Home मध्य प्रदेश न्यूज़ MP में 16 अप्रैल से लू का कहर शुरू, रतलाम सबसे गर्म; कई जिलों में बारिश के आसार

MP में 16 अप्रैल से लू का कहर शुरू, रतलाम सबसे गर्म; कई जिलों में बारिश के आसार

0
MP में 16 अप्रैल से लू का कहर शुरू, रतलाम सबसे गर्म; कई जिलों में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से लू का असर दिखने लगेगा, खासकर इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों—जैसे शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा—में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में गर्मी और तेज हो सकती है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है। वहीं बारिश और आंधी की गतिविधियों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। सोमवार को भी प्रदेश का मौसम दो हिस्सों में बंटा रहा—कुछ जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बाकी हिस्सों में तेज गर्मी का असर रहा। रतलाम सबसे गर्म रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here