गरीब बच्चों को पढ़ा कर प्रेरक बन रहा है नोएडा का एक संस्थान

Must read

नोएडा। नोएडा में यूं तो अनेक संस्थान हैं लेकिन एक संस्थान गरीब बच्चों को पढ़ा कर प्रेरक का काम कर रहा है। नोएडा में सक्रिय तीन दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के बीच में ही मौजूद है सनशाइन सोसायटी नामक संगठन। सनशाइन सोसायटीने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बड़ा काम अपने हाथ में ले रखा है। पढऩे-पढ़ाने के काम पर ही आधारित रहा सनशाइन सोसायटी का वर्ष-2025 का वार्षिक समारोह। नोएडा के एक स्कूल में आयोजित इस समारोह का थीम था मुझे भी पढऩा है, मुझे भी बढऩा है। नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम की खूब चर्चा हो रही है। सनशाइन सोसायटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमीता तनेजा ने इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी है। सुश्री रमीता तनेजा ने बताया कि नोएडा के प्रसिद्घ NGO सनशाइन सोसाइटी ने 13 अप्रैल को पंचशील बालक इंटर कॉलेज में अपने वार्षिकोत्सव एवं स्पॉन्सर चाइल्ड मीट का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। इस वर्ष की थीम “मुझे भी पढ़ना है, मुझे भी बढ़ना है” संस्था के उस मूल उद्देश्य को दर्शाती है, जिसमें हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार और आगे बढ़ने का अवसर देने का संकल्प निहित है। वर्तमान में नोएडा, गाजियाबाद और इंदिरापुरम के विभिन्न स्कूलों में 250 से अधिक बच्चे संस्था की मदद से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और 150 से अधिक बच्चे नियमित रूप से आफ्टर स्कूल स्टडी सपोर्ट का लाभ ले रहे हैं। इनमें से कई बच्चे अपनी शिक्षा की यात्रा अब शुरू कर रहे हैं, जो इस बात का प्रतीक है कि शुरुआत कभी भी की जा सकती है।“ब्रिजिंग गैप्स, कनेक्टिंग जनरेशन्स” की सोच को साकार करते हुए इस आयोजन में बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयंसेवकों और शुभचिंतकों ने मिलकर एक सुंदर और प्रेरणादायक माहौल बनाया। नोएडा शहर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत नोएडा के दो प्रमुख स्थानों से बच्चों के पांच बसों में उत्साहपूर्वक आगमन से हुई। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने पंजीकरण के बाद खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया, जो टीम के एक सदस्य द्वारा आयोजित की गई थीं। इसके बाद सभी बच्चों और अतिथियों के लिए एक भव्य और स्वादिष्ट दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसे एक शुभचिंतक ने प्रायोजित किया था। भोजन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की दो प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया और खूब सराहना बटोरी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article