Home एनसीआर कुख्यात गैंगस्टर राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

0
कुख्यात गैंगस्टर राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जिले की सिरसागंज पुलिस ने लूट के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गोली लगने से घायल भी हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना सिरसागंज पुलिस ने लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए गैंगस्टर व कुख्यात लुटेरे राहुल उर्फ तालिम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। मुठभेड़ में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।राहुल उर्फ तालिम के खिलाफ फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, लूट, जानलेवा हमला, चोरी और अवैध असलहे जैसी गंभीर धाराओं में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here