
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। शनिवार को जारी एक बयान में ED ने बताया कि संबंधित संपत्ति रजिस्ट्रार को आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए गए हैं, जो PMLA एक्ट की धारा 8 और इसके तहत बने नियम 5(1) के तहत कार्रवाई का हिस्सा हैं। एजेंसी ने इन परिसरों को खाली करने की मांग भी की है।
इससे पहले, नवंबर 2023 में AJL के लगभग 90.2 करोड़ रुपये के शेयर भी प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क किए थे, ताकि कथित अपराध से अर्जित आय को संरक्षित रखा जा सके और आरोपी पक्ष इसे नष्ट न कर सके। शुक्रवार को ED ने दिल्ली के हेराल्ड हाउस (5A, बहादुर शाह जफर मार्ग), मुंबई के बांद्रा ईस्ट और लखनऊ के बिशेश्वर नाथ रोड स्थित एजेएल की इमारतों पर नोटिस भी चस्पा किए हैं। मुंबई में स्थित AJL की संपत्तियां भी इस कार्रवाई के दायरे में हैं।