गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में राजीव चौक के समीप स्थित लघु सचिवालय की पार्किंग में पुराने खड़े वाहनों में शनिवार को आग लग गई। भीम नगर दमकल केंद्र से तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। अंदेशा है कि किसी के द्वारा जलती हुई बीड़ी सिगरेट फेंकने से आग लगी है।