श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। घने जंगलों में जारी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इनामी तीन कुख्यात आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा शामिल हैं। तीनों पर पाँच-पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं दूसरी तरफ अखनूर में आतंकियों से मुठभेड़ में पंजाब रेजिमेंट के जेनियर कमीशंड ऑफिसर कुलदीप चंद शहीद हो गए। जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में जारी ऑपरेशन 9 अप्रैल से चल रहा था। ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार देर रात दो आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं शनिवार सुबह एक और आतंकी ढेर हुआ। मुठभेड़ किश्तवाड़ के नैदगाम क्षेत्र के चातरी के जंगलों में हुई। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई। मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा शामिल हैं। तीनों पर पाँच-पाँच लाख रुपये का इनाम घोषित था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
किश्तवाड़ में तीन खूंखार जैश आतंकी ढेर, अखनूर मुठभेड़ में जेसीओ कुलदीप चंद शहीद
