
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में गली में टहल रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दयालपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैl उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने गुरुवार रात 11 बजे बताया कि रात 10 बजे मुस्तफाबाद इलाके में फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दयालपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डीसीपी ने बताया की हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।