इंदौर। तेजाजी नगर क्षेत्र में एक फायरिंग की घटना में मदनलाल यादव की मौत हो गई। यह घटना उमरीखेड़ा स्थित एक फार्म हाउस के पास हुई, जहां मदनलाल रोज की तरह बोरिंग से पानी भर रहे थे। उसी दौरान गोली लगने से उनकी जान चली गई। मृतक की पत्नी लीला यादव की शिकायत पर पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक विवेक सिंघल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस केवल प्रभावशाली और धनाढ्य लोगों की बात सुन रही है, जबकि पीड़ित पक्ष की अनदेखी की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने फार्म हाउस की देखरेख करने वाले राजकुमार को हिरासत में ले लिया, लेकिन गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मदनलाल के बेटे मनोज ने बताया कि जिस स्थान पर गोली लगी, वहीं उनके पिता रोज पानी भरते थे। घटना के वक्त मदनलाल की पत्नी को पास के फार्म हाउस से आवाजें सुनाई दीं, जो उन्हें पटाखों जैसी लगीं, लेकिन जब उन्होंने पति को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा, तब उन्हें असलियत का पता चला।
“इंदौर में फार्म हाउस फायरिंग: पानी भरते वक्त लगी गोली, मदनलाल की मौत पर परिवार ने उठाए पुलिस पर सवाल”
