दिल्ली का धमाका: चेन्नई को तीसरी बार हराया, राहुल चमके, धोनी की पारी बेकार

Must read

आईपीएल 18 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें 25 रन से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए, जो उन्होंने 51 गेंदों में जड़े। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 और समीर रिजवी ने 20 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से खलील अहमद ने दो विकेट झटके।

जवाब में चेन्नई की टीम 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 158 रन ही बना सकी। विजय शंकर ने 69 और एमएस धोनी ने नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली की गेंदबाजी में विपराज निगम ने 2 विकेट चटकाए, जबकि मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली। दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत रही, वहीं चेन्नई को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article