हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटें नक्सली, मारे जाने पर कोई नहीं होता खुश : अमित शाह

Must read

दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा के दौरे पर हैं। अमित शाह ने कहा कि अगले मार्च तक हम पूरे देश को इस लाल आतंक (नक्सलवाद) से मुक्त कराने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं, बम फटते थे। मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से आग्रह करने आया हूं कि वे अपने हथियार छोड़ दें। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। अमित शाह ने कहा कि विष्णु देव साय और विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएगा, उस गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया जाएगा और विकास निधि के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने अपील की कि मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपकी पूरी सुरक्षा करेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। आज नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई बड़ी मजबूती के साथ जारी है। हमें लगातार सफलता मिल रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से उनका संकल्प जरूर पूरा होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article