फरीदाबाद। सेक्टर 12 स्थित डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई। मेन गेट से लेकर एंट्री गेट पर डोर फेम मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए। आने जाने वालों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से पुलिसकर्मी जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके अलावा गेट के अंदर वाहनों की आवाजाही पर काफी हद तक रोक लगा दी गई है। फिलहाल धमकी देने का वाले का पता नहीं चल पाया है। सेक्टर-12 स्थित डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी बृहस्पतिवार को ईमेल के जरिए मिली थी। सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और बम डिस्पोजल स्क्वायड बुलाकर पूरी बिल्डिंग की जांच कराई गई। शुक्रवार को दोनों गेटों पर डीएफएमडी लगाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। डीसी कार्यालय आने वालों और उनके सामानों की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि ईमेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। साइबर पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटी है।