गाजियाबाद। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से आए एक अन्य अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक्सप्रेसवे किनारे ट्रक खड़ा कर पहियों से रोड़ी निकाल रहे चालक की मौत हो गई है। सहायक पुलिस आयुक्त लिपी नगायच ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे स्थित दुहाई के नजदीक एक ट्रक साइड में खड़ा था। चालक विक्रम सिंह (48) निवासी वार्ड नं 15 माल नगर नीमका सीकर राजस्थान लोहे की रॉड से टायरों में फंसी रोड़ी निकाल रहे थे। इसी दौरान दादरी की ओर से आये ट्रक ने एक्सप्रेसवे किनारे ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे ट्रक चालक विक्रम सिंह गम्भीर घायल हो गया। जिसकी संयुक्त अस्पताल में इलाज के दौरान विक्रम सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया। एसीपी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक की मौत
