मंदसौर। लगभग ढाई किलोमीटर दूर स्थित जग्गाखेड़ी गांव में उस समय हंगामा हो गया जब चेतावनी के बावजूद रहवासी इलाके से शराब की दुकान नहीं हटाई गई। शुक्रवार शाम गांव की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे लट्ठ लेकर सीधे शराब दुकान पहुंच गईं। वहां मौजूद करीब 150 से अधिक शराब पी रहे लोगों और दुकान के कर्मचारियों को खदेड़ दिया गया। इसके बाद महिलाओं ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें नष्ट कर दीं।
गुस्साई भीड़ ने 15 से ज्यादा दोपहिया और चारपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया, वहीं एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मंदसौर में शराबबंदी के बाद आस-पास के इलाकों में शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है।
जग्गाखेड़ी में भी मुख्य सड़क और आवासीय क्षेत्र के बीच शराब दुकान खोले जाने को लेकर सरपंच समेत ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से पहले ही शिकायत कर दी थी। शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे के आसपास जब दुकान पर भीड़ बढ़ने लगी, तो महिलाओं ने संयम खो दिया और विरोध जताने निकल पड़ीं। करीब 70 से ज्यादा महिलाओं और ग्रामीणों ने न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि सड़क पर जाम भी लगा दिया। उनका कहना है कि आवासीय इलाके में शराब दुकान होने से असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।