साहिबाबाद। थानाक्षेत्र के मोहननगर स्थित पार्श्वनाथ पेराडाइज सोसायटी निवासी मोना वर्मा से ट्रेडिंग का झांसा देकर साइबर ठगों ने 2.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में साइबर सेल की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही जिन खातों में रकम स्थानांतरित हुई है, उनकी जांच भी शुरू कर दी गई है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मोना वर्मा को साइबर ठगों ने 20 मार्च को व्हाट्सएप पर लिंक भेजा था। इसमें विज्ञापन के जरिए ठगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के झांसे में लिया और पांच-सात हजार रुपये मुनाफे का लालच दिया।दर्ज मुकदमे में मोना ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और निवेश कराने लगे। इसके बाद बड़े मुनाफे का झांसा देकर दो बार में अपने निजी और सरकारी बैंक खाते से 2.20 लाख रुपये स्थानांतरित करा लिए। असल रकम और मुनाफा न मिलने पर उन्हें साइबर ठगी का पता चला। तब उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की। इसकी जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि साइबर टीम ने जो तथ्य अपनी रिपोर्ट में शामिल किए हैं उनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। बैंक से भी जानकारी मांगी गई है।