मुंबई। क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से लॉरेंस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सात पिस्तौल व 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार, 2 अप्रैल को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि गैंग के निशाने पर कोई सेलिब्रिटी हो सकता था।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को इन आरोपियों को हिरासत में लिया। फिलहाल, उनके हथियार ले जाने के मकसद की गहन जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास ठाकुर उर्फ विक्की, सुमितकुमार दिलावर, श्रेयस यादव, देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, जिनमें से सुमित कुमार और विकास ठाकुर हिस्ट्रीशीटर हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में लॉरेंस गैंग की ओर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही थीं। ऐसे में गैंग के इन पांच सदस्यों की गिरफ्तारी और उनके पास से मिले हथियारों के बाद इसे सलमान खान की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे के रूप में देखा जा रहा है।