लोनी। कोतवाली क्षेत्र के गिरी मार्केट कॉलोनी में महिला का शव घर के अंदर फंदे पर लटका हुआ मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को महिला मौजिमा (22) के फंदा लगाने की सूचना मिली थी। परिजनों ने बताया कि मौजिमा ने सात माह पूर्व मोईन निवासी चिरोड़ी से प्रेम विवाह किया था। मोईन पत्नी के साथ गिरी मार्केट कालोनी में रहता है। मोइन घर के नीचे मेडिकल स्टोर चलाते हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह दुकान पर थे। जब वह ऊपर कमरे में पहुंचे तो पत्नी को कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे से लटकता देखा। घटना की जानकारी पत्नी के मायके वालों को देकर मोइन फरार हो गया। एसीपी ने बताया कि मामले में मृतका के परिजन की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है।
गिरी मार्केट कॉलोनी में महिला का शव फंदे पर लटका मिला
