गाजियाबाद । गाजियाबाद के साहिबाबाद के थाना क्षेत्र के करहेड़ा स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी विधवा महिला मीनाक्षी रलहन ने कॉलोनी के ही रहने वाले अंकुश शर्मा के खिलाफ 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अंकुश ने उन्हें प्लॉट दिलाने के बहाने 24 लाख रुपये लिए और किसी अन्य की संपत्ति को उन्हें बेच दिया। मामला तीन साल पुराना है। इसकी शिकायत 25 जनवरी को की गई थी। एंटी फ्रॉड सेल की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि महिला नर्सिंग केयर टेकिंग का काम करती हैं। उनका एक बेटा भी है और रुपये एकत्र करके प्लॉट खरीदने के लिए आरोपी से संपर्क किया था। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि तीन साल पहले अंकुश ने उन्हें क्षेत्र में ही स्थित 117 वर्गगज का एक प्लॉट दिलाने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद प्लॉट दिखाकर उनसे 24 लाख रुपये हड़प लिए। कुछ समय बाद जब वह प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंची तब संपत्ति के असल मालिक ने उन्हें रोक दिया और पुलिस से शिकायत करने को कहा। तब पूरा मामला सामने आया। इसके बाद उन्होंने अंकुश शर्मा से संपर्क किया। आरोप है कि अंकुश ने उन्हें व उनके बेटे का अपहरण कराने की धमकी देकर रुपये वापस लौटाने से इन्कार कर दिया। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।