कठुआ। पंजतीर्थी इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है, जहां 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है। सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। DIG शिव कुमार शर्मा ने कहा था कि ऑपरेशन आखिरी आतंकी के खात्मे तक जारी रहेगा। बीते 9 दिनों में यह क्षेत्र में तीसरी मुठभेड़ है—पहली 23 मार्च को हुई थी, जिसमें आतंकी भाग निकले, जबकि 28 मार्च को हुई दूसरी मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए, लेकिन SOG के 4 जवान शहीद हो गए और DSP समेत तीन घायल हुए। बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े हैं।
कठुआ में तीसरी मुठभेड़, सुरक्षाबलों का आतंकियों पर कड़ा शिकंजा!
