भोपाल। खंडवा-इटारसी रेलवे सेक्शन में सोमवार शाम अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की आखिरी बोगी में आग लग गई, जिससे जनरेटर और पार्सल बोगी धुएं से भर गई। खुटवासा के किसानों ने इशारा कर ट्रेन रुकवाई, जिसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब तीन घंटे तक बोगी जलती रही, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन की प्रभावित बोगी को अलग कर शेष डिब्बों को इटारसी रवाना किया गया। इस घटना से रेलवे डाउन ट्रैक पर दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा।
अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में लगी आग, किसानों की सतर्कता से टला हादसा!
