भोपाल। गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक दंपती को भारी पड़ गया, जब एक ठग ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर उनसे 1.60 लाख रुपये ठग लिए। यह ठगी ओटीपी के जरिए की गई। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरुपा दुबे के अनुसार, विजय कुमार ने मोबाइल पर एक गाना सब्सक्राइब किया था, जिसके बदले कंपनी ने उनके खाते से 600 रुपये काट लिए। यह राशि अधिक लगने पर उन्होंने रकम वापसी के लिए गूगल पर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा और वहां मिले नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह नंबर असल में ठग का था। कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठग ने विजय कुमार और उनकी पत्नी के मोबाइल पर ओटीपी भेजा और वह जानकारी हासिल कर ली। कुछ ही देर में विजय कुमार के खाते से 82 हजार रुपये और उनकी पत्नी के खाते से करीब 77 हजार रुपये निकाल लिए गए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।
गूगल पर कस्टमर केयर सर्च करना पड़ा महंगा, दंपती से 1.60 लाख की ठगी
