फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले की विष्णु कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिनदहाड़े एक महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई। 34 वर्षीय डॉ. प्रियंका की उनके क्लिनिक के ऊपर स्थित कमरे में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव करीब 10 घंटे तक कमरे में पड़ा रहा, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब रात को परिवार के लोग क्लिनिक पहुंचे, तो कमरे में खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।