उत्तराखंड। 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के दौरान इस बार वीडियो रील बनाने वाले और यूट्यूबर्स की एंट्री पर रोक लगाने की तैयारी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने फैसला लिया है कि मंदिर परिसर में इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसे दर्शन के बिना ही लौटा दिया जाएगा। प्रशासन को भी इस फैसले की जानकारी दे दी गई है। केदारनाथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के अनुसार, पिछले साल रील बनाने के कारण मंदिर परिसर में अव्यवस्था फैल गई थी और ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में ढोल-नगाड़ों का शोर केवल वीडियो शूट के लिए किया गया था, जिससे प्राकृतिक शांति भंग हुई। इसी कारण इस बार कैमरा ऑन करने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, चारधाम यात्रा में पैसे देकर VIP दर्शन की सुविधा भी बंद रहेगी। बद्रीनाथ धाम के पंडा पंचायत के कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने इसे भगवान की मर्यादा के खिलाफ बताया है। यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे, जिससे चारधाम यात्रा आधिकारिक रूप से प्रारंभ हो जाएगी।
चारधाम यात्रा में यूट्यूबर्स और रीलमेकर्स पर रोक, VIP दर्शन भी बंद!
