गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा बनाए जा रहे फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के ऊपर का हिस्सा बुधवार को रात 12 बजे से बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक जोड़ा जाएगा।इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को हाईवे से दूसरे रूट पर डायवर्ट करने के लिए एडवाइजरी की है। इस एफओबी के बनने से पैदल राहगीरों और हाईवे पार करने वाले लोगों को राहत मिलेगी और हादसों में कमी आने की उम्मीद है। जीएमडीए के अधिकारियों के अनुसार 31 मार्च तक एफओबी बनकर तैयार हो जाएगा। पहले इसके ऊपर के हिस्से को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद सीढ़ियां लगाई जाएंगी। एक अप्रैल से इसको लोगों के लिए खोलने की तैयारी है। इसको बनाने पर 1.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी।