गाजियाबाद। वायरल वीडियो में धूक कर रोटी बनाने वाले शख्स को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान शावेज पुत्र श्री हारून निवासी प्रेमनगर लोनी 52 पीर वाली गली गाजियाबाद के रूप में की है। यह व्यक्ति तदूर पर रोटी बनाते समय रोटी पर थूक रहा था। जिसकी हमारे पास विडियो भी है इसलिए इसलिए कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई को जाये। प्रार्थी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रावैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद का एक बार फिर ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। इसमें थूक कर रोटी बनाने वाला वीडियो दिखाई दे रहा है। इसकी गहन जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गगन विहार इलाके का है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो इसका संज्ञान तत्काल प्रभाव से आयोजकों ने लिया जिसकी तहरीर थाने में दी गई। पुलिस ने तहरीर और वीडियो के आधार पर जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।