बुमराह का चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध

Must read

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह का इसी माह 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। बुमराह अगर नहीं खेलते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए करारा झटका होगा। वह क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में बेंगलुरु पहुंचे हैं। यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उन्हें स्कैन और फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. जिसमें अगर वह ठीक नहीं पाये गये तो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ठीम में ऐंठन हो गयी थी जिससे वह अभी उबर रहे हैं। उनके ठीके होने की उम्मीद करते हुए चयन समिति ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था पर उनके टीम में शामिल होने का फैसला इस सप्ताह एनसीए में फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा। बुमराह कम से कम दो से तीन दिनों तक बेंगलुरु में रहेंगे। यहां एनसीए की मेडिकल टीम उनकी जांच करेंगी। बुमराह बाहर होते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से वह शानदार फार्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी उन्होंने सबसे अधिक विकेट लिए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article