फरीदाबाद। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुई ऑटो चालक की हत्या के मामले में डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मृतक का दोस्त ही निकला है। मृतक के आरोपित की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसको लेकर कई बार उनकी आपस में गर्मागर्मी भी हुई थी। इस मामले में स्वजन ने ही कुछ मुस्लिम युवकों पर आरोप लगाए थे। इसको लेकर नेशनल हाइवे भी जाम करने का प्रयास किया गया था। 14 लोगों पर हत्या के आरोप लगाते हुए पूरे मामले में सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया था। सेक्टर-62 आशियाना में रहने वाले दीपक का काफी खराब अवस्था में झाड़ियों में शव मिला था। स्वजन ने दो दिन पहले ही उनके गायब होने की सूचना पुलिस में दी थी। दीपक के भाई दिलीप कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए 14 लोगों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच डीएलएफ क्राइम ब्रांच को दी गई।