पुलिस ने 36 नए चौराहों-तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की तैयारी शुरू की

Must read

गाजियाबाद। यातायात को व्यवस्थित करने और सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से कमिश्नरेट पुलिस ने 36 नए चौराहों-तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जगह चिह्नित करने के बाद वहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए पुलिस ने नगर निगम से पत्राचार किया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में वर्तमान में 52 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल और ब्लिंकर्स के जरिये यातायात प्रबंधन किया जा रहा है। इनकी देखरेख नगर निगम के जिम्मे है। बीते दिनों अधिकारियों ने जाम प्वाइंट बनने वाले स्थानों की समीक्षा कराई तो वहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने की जरूरत महसूस हुई। इसके बाद कमिश्नरेट के अधिकारियों ने नए चौराहे-तिराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए नगर निगम को पत्र भेजा है।एबीईएस शाहबेरी रोड पैरामउंट सिंफनी, इंपीरियल गार्डन वैंक्वेट हॉल डासना, डीडीपीएस गोविंदपुरम तिराहा, गोविंदपुरम बस स्टैंड ई-ब्लॉक, एनडीआरएफ रोड स्थित राणा चौक, सीबीआई अकादमी कट, राजनगर एक्सटेंशन में फॉर्च्यून कट, फॉर्च्यून कट से दाहिने तरफ एवीएस सिटी स्क्वॉयर चौराहा, अजनारा से दाहिने रोड पर ओमेगा ग्रीन वैंक्वेट लॉन के सामने वाला चौराहा, मेरठ रोड स्थित नंदग्राम तिराहा, आर्य नगर स्थित संजय गीता चौक, घूकना तिराहा, डीपीएस तिराहा, मोहनगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल, राहुल स्वीट के पास राजेंद्र नगर चौक, फव्वारा/शांति चौक, सिद्धार्थ विहार गोल चक्कर, भागीरथ चौक प्रताप विहार, वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे वसुंधरा चौराहा, हिंडन एयरपोर्ट गोल चक्कर से आगे लाजपतनगर तिराहा, रेल विहार इंदिरापुरम, वसुंधरा सेक्टर-18 स्थित अग्रसेन चौक आदि पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article