लोकायुक्त ने बीडीए के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

Must read

भोपाल। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में बड़ी कार्यवाही करते हएु बीडीए एक बाबू को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बीडीए कार्यालय मे पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 1 तारकचंद दास के द्वारा आवेदक से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बावू तारकचंद दास के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया था परन्तु बाबू बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था। व्यथित होकर आवेदक जो पेशे से सामान्य सा किसान हैं। ने लोकायुक्त मे आकर पुलिस अधीक्षक क़ो शिकायत की। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई मे टीम ने आज बीडीए के भ्रष्ट बाबू टी सी दास उर्फ़ तारक चंद दास पिता कालीपत दास उम्र 58 वर्ष सहायक ग्रेड 1 निवासी मकान नंबर 10 पंचशील नगर भोपाल क़ो आवेदक से 40000 रूपये लेने पर पकड़ा.आरोपी दास के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही बीडीए कार्यालय में जारी है।टीम के अन्य सदस्य निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,  मुकेश सिंह,राजेंद्र पावन,नेहा परदेसी आरक्षक मनमोहन साहू शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article