नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लड़ने का समय आ गया है। वहीं उन्होंने देशभर में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह उनके साथ खड़ी हैं। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर के क्रूर बलात्कार और हत्या के कुछ दिनों बाद, महाराष्ट्र के बदलापुर में उनके स्कूल में 2 छोटी लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया। उत्तराखंड के देहरादून में एक नाबालिग के साथ बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। देश में हर घंटे महिलाओं के खिलाफ लगभग 50 अपराध दर्ज होते हैं। अगर महिलाएं असुरक्षित रहेंगी तो हम एक राष्ट्र के रूप में कैसे प्रगति करेंगे। देशभर में लोग इस वक्त महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं पूरी तरह उनके साथ खड़ी हूं। अब वापस लड़ने का समय आ गया है।