विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की व्रक दृष्टि है. आज सुबह से ही ईडी लालू परिवार के विभिन्न सदस्यों के घरों पर छापेमारी कर रही है. इनमें लालू यादव की तीन बेटियां चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव भी शामिल हैं. जॉब फॉर लैंड स्कैम की जांच कर रही ईडी ने आज सुबह आठ बजे से ही इन तीनों बेटियों के घर में एक साथ दबिश देकर छानबीन शुरू कर दी है. यह छापेमारी क्यों हो रही है, यह जानने से पहले कौन हैं ये लालू यादव की तीन बेटियां.
1- चंदा यादव: लालू और राबड़ी देवी की तीसरी बेटी चंदा यादव हैं. परिवार में उनसे दो बड़ी बहने रोहिणी और मीसा हैं. चंदा यादव की शादी साल 2006 में पेशे से पायलट विक्रम सिंह के साथ हुई थी. विक्रम सिंह काफी लंबे समय तक एयर इंडिया के साथ जुड़े रहे. खुद चंदा यादव ने भी पुणे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की है और कुछ समय तक उन्होंने वकालत भी की है. वह अक्सर अपने पति के साथ ही पटना आती हैं और अपने माता-पिता के साथ कुछ समय गुजारने के बाद पति के साथ ही वापस लौट जाती है.
- रागिनी यादव: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं. वह लालू यादव की सातों बेटियों में सबसे कम एजुकेटेड हैं. उन्होंने बीआईटी मेसरा में इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था. इसी दौरान साल 2006 में दशम फॉल में घूमते समय उनके कॉलेज के दोस्त अभिषेक मिश्रा के साथ हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद रागिनी यादव ने पढ़ाई छोड़ दी थीं. इसके बाद उन्होंने पटना के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एलआईसी ऑफिस में बतौर एजेंट ज्वाइन किया था.
दावा किया जाता है कि रागिनी ने यहां ज्वाइन करने के बाद कुछ ही दिनों में 15 करोड़ रुपए का बीमा करा दिया था. इससे उन्हें करीब डेढ़ करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी. रागिनी की शादी साल 2012 में गाजियाबाद में रहने वाले यूपी के समाजवादी नेता राहुल यादव के साथ हुई थी. राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन बुरी तरह से हार गए थे. अब राहुल यादव गाजियाबाद में ही रेस्त्रां चलाते हैं और रागिनी उनका हाथ बंटाती है.
- हेमा यादव: लालू यादव राबड़ी देवी के परिवार में पांचवें नंबर की बेटी हेमा यादव है. हेमा की शादी विनीत यादव के साथ हुई है. वह दिल्ली के राजनीति परिवार से हैं और खुद भी राजनीति करते हैं. उनके पास फिलहाल कोई बड़ा पद नहीं है. उनके परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक हेमा यादव ने प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने हेमा मालिनी से प्रभावित होकर उनका नाम हेमा यादव रखा था.
इस बात को लालू यादव ने हेमा मालिनी को भी बताई थी. साल 2016 में लालू यादव ने कहा था कि वह हेमा मालिनी से इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही हेमा रख दिया. उनके इस बयान पर हेमा मालिनी भी हंस पड़ी थीं. हेमा यादव फिलहाल गृहणी हैं, लेकिन समय समय पर वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पिता और परिवार की राजनीति का समर्थन करती हैं. वह हर साल अपने पिता के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को खाना खिलाती हैं.