नोएडा । बीते दिनों हुए प्रशासनिक तबादले के बाद खाली हुए एसीपी 1 ग्रेटर नोएडा के पद पर सीपी लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को तैनाती कर दी है। सीपी नोएडा द्वारा दो एसीपी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। गौतमबुद्धनगर में एसीपी बिसरख और एसीपी 1 ग्रेटर नोएडा के पद पर नई तैनाती की गई है।
कौन हैं ब्रज नंदन राय
सीपी नोएडा के द्वारा किए गए तबादलों में ब्रज नंदन राय को एसीपी बिसरख बनाया गया है। पीपीएस अधिकारी ब्रज नंदन राय ग्रेटर नोएडा में एसीपी 1 और एसीपी 3 के पद पर तैनात रह चुके है। ब्रज नंदन राय 2009 बैच के पीपीएस अधिकारी है। ब्रजनंदन राय की गिनती ईमानदार और मेहनती पीपीएस अधिकारियों में की जाती है। ब्रज नंदन राय बिहार के बक्सर के निवासी है।
अरविंद कुमार को एसीपी-1 की जिम्मेदारी सौंपी
ग्रेटर नोएडा के सर्किल-1 की जिम्मेदारी अरविंद कुमार को सौंपी गई है। अरविंद कुमार शुक्रवार तक एसीपी बिसरख के पद पर तैनात थे। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी अरविंद कुमार को जिले में यह दूसरे सर्किल की जिम्मेदारी मिली हैं। एसीपी बिसरख रहते हुए उनके निर्देशन में कई बड़े खुलासे बिसरख पुलिस के द्वारा किए गए है।