विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां गर्लफ्रेंड से चैटिंग कर रहा युवक अचानक संदिग्ध हालत में लापता हो गया। इसके बाद युवक ने अपने परिवार को बताया कि उसका अपहरण हो गया है। फिर क्या सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, फिर पुलिस ने आधी रात को सर्च ऑपरेशन चलाया और युवक को पकड़ लिया।
पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है जहां पर अरुण नाम के युवक की संदिग्ध गुमशुदगी का मामला शुक्रवार रात दर्ज किया गया। इस दौरान उनकी मां ने पुलिस को बताया कि अरुण नौकरी की तैयारी कर रहा है और वह अचानक लापता हो गया है। दो बाइक सवार उसे अपने साथ ले गए हैं। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आननफानन में टीम बनाई और उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच के समय पुलिस ने पहले अरुण की लोकेशन पता की और आखिरकार उस तक पहुंच ही गई। हालांकि उस समय पुलिस ने जो देखा वह चौकाने वाला है।
दरअसल उस समय वह एक युवती के साथ चैटिंग कर रहा था। उन्होंने बताया अरुण अपने घर से चैटिंग करता करता काफी दूर आ गया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला अब अपहरण का नहीं है। लेकिन यह बहुत ही संदिग्ध मामला है। जाहिर है पुलिस के लिए यह मामला बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि अचानक एक युवक का लापता हो जाना और उसके अपहरण की सूचना मिलना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा था। फिलहाल अरूण की मां अपने बेटे को वापस पाकर खुश है। लेकिन सभी के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा कि आखिरकार चैटिंग करने के लिए अरुण ने झूठ क्यों बोला। क्या उसने मजाक में कोई कहानी बनाई या फिर इसे पीछे उसका कोई मकसद था फिलहाल यह सब अब पुलिस जांच में साफ होगा।