पुलिस आयुक्त अजय मिश्र ने बनाया गाजियाबाद में क्राइम कंट्रोल का फुलप्रूफ प्लॉन

Must read

नासिर खान

गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरी के पहले कमिश्नर अजय कुमार मिश्र लगातार अपराध के खात्मे को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है। उनकी मंशा है गाजियाबाद कमिश्नरी को अपराध मुक्त कर बेहतर गाजियाबाद का सपना साकार हो। इसके लिए कमिश्नर अजय कुमार लगातार कमिश्नरी के गठन में लगे हुए है। चूंकि जब कोई नई चीज का गठन होता है तो बहुत सारी चीजें नई नई होती है।
चूंकि उन्हे गाजियाबाद के प्रथम कमिश्नर बनने का तमगा मिल चुका है। उन्होंने कमिश्नरी बनने के बाद तीन नए डीसीपी क्षेत्र का गठन किया गया।

गाजियाबाद में पुलिस लगातार सक्रिय भी नजर आ रही है तो लोकल पुलिस भी अब मित्रवत व्यवहार करती नजर आ रही है। स्थानीय स्तर पर लगातार कमिश्नर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपराध पर सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देश देते रहते है।
गाजियाबाद को अपराध मुक्त करने व पुलिस की सक्रियता बढाने के लिए आने वाले दिनों में 11 नए थाने बनाने का प्रस्ताीव शासन को भेजा जा चुका है, जो मंजूरी मिलते ही स्था1पित हो जायेंगे। जिले में एक नया थाना शालीमार गाार्डन गुरूवार से शुरू हो गया जबकि इसी नाम से नया पुलिस सर्किल भी एक पखवारे मेें बन जाएगा।

जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आबादी के अनुसार थानों की संख्या बढ़ाने की भी कवायद चल रही है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि शासन को भेजे गए 11 नए थानों का प्रस्ताव में सिटी, ट्रांस हिंडन जोन में चार-चार थाने और ग्रामीण जोन क्षेत्र में तीन नए थानों का प्रारूप तैयार करते हुए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित दो नए थाने इंदिरापुरम के नीतिखंड और अंकुर विहार का प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका हैं। शासन स्तर से इस पर निर्णय लिया जाना है। शासन ने नए थाने स्थापित करने के लिए मानक निर्धारित किए हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्र में 50 हजार से अधिक जनसंख्या और ग्रामीण क्षेत्र में 75 से 90 हजार तक जनसंख्या का आधार मानते हुए नए थाना खोले जाने है।

नए थाने का क्षेत्रफल 292 वर्ग मीटर तय

इसके अलावा नए थाने का क्षेत्रफल 292 वर्ग मीटर का एरिया तय किया गया है। इन मानकों के आधार पर नए थाने स्थापित करने के लिए प्रदेश शासन ने पिछले साल प्रस्ताव मांगे थे। इसके तहत क्रॉसिंग रिपब्लिक, नीतिखंड, वेव सिटी और अंकुर विहार थानों का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। प्रदेश शासन की मंजूरी के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी थाना संचालित हो चुके हैं। बाकी थानों के शासन में प्रस्ताव लंबित है।

इन क्षेत्रों को शामिल कर बनेंगे नए थाने

सिटी जोन में कविनगर थाने से काटकर अवंतिका थाना, विजयनगर थाने से काटकर सिद्धार्थ विहार थाना, सिहानी गेट थाने से काटकर लोहिया नगर थाना और नंदग्राम थाने का हिस्सा काटकर राजनगर एक्सटेंशन थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा ट्रांस हिंडन जोन खोड़ा थाने का हिस्सा काटकर नेहरू गार्डन पुलिस चौकी को थाना बनाया जाएगा। इस थाने का नाम दामोदर विहार होगा। इंदिरापुरम थाने से काटकर वसुंधरा थाना बनाया जाएगा। साहिबाबाद थाने से काटकर रामपार्क थाना बनाया जाएगा। ट्रांस हिंडन में एक थाना ओर प्रस्तावित है।

ग्रामीण जोन में थाने बनाने के लिए प्रस्ताव

मुरादनगर थाने से काटकर गंगनहर थाना, मोदीनगर और निवाड़ी थाने से काटकर इंद्रपुरी थाना, लोनी में रेलवे लाइन को सीमा बनाकर बंथला थाने का प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेजा गया है। प्कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब आबादी और क्षेत्रफल के मानक के अनुसार थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शासन से शालीमार गार्डन थाने की मंजूरी मिल चुकी हैं। इसे 30 मार्च को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, अंकुर विहार और नीतिखंड थाने को भी शासन से जल्द हरी झंडी मिलने की संभावना है। बता दें कि जिले में इससे पूर्व पांच नए थानों का कई साल पहले प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इनमें कौशांबी, टीला मोड़, नंदग्राम, मधुबन बापूधाम और शालीमार गार्डन थाना शामिल थे। शालीमार गार्डन थाने को छोड़कर बाकी थाने स्थापित होने के बाद चालू हो गए हैं। वहीं,पिछले साल भेजे गए प्रस्ताव में इंदिरापुरम के नीतिखंड और अंकुर विहार थाने का प्रस्ताव शासन में लंबित है। उम्मीद है कि इन थानों की भी शासन से जल्द मंजूरी मिल सकती हैं।
कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नया सर्कल शालीमार गार्डन स्वीकृत किया गया है। इसके अधिकार क्षेत्र में 2 पुलिस स्टेशन शालीमार गार्डन और टीला मोड़ होंगे। अप्रैल के अंत तक इसके चालू होने की संभावना है। इस नए सर्कल के संचालन के साथ वर्तमान मेन संचालित साहिबाबाद सर्कल का अधिकार क्षेत्र 2 पुलिस स्टेशनों- साहिबाबाद और लिंक रोड तक सीमित हो जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article