संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और उनके स्वजनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान विशाल नाम के दिल्ली निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान नेता टिकैत और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाले आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवक दिल्ली के नजफगढ़ स्थित थाना महेश गार्डन का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपित दिल्ली में एक चिकित्सक की गाड़ी चलाता है। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।