संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को वर्ष 2019 के जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम सफूरा जरगर आसिफ इकबाल तन्हा सहित कुल 11 आरोपियों को बरी करने के निचली अदालत साकेत कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है । साथ ही आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। दरअसल दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट द्वारा चार फरवरी को सभी 11 आरोपियो को बरी करने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट की न्यायाधीश स्वर्ण कांता शर्मा ने इसपर फैसला सुनाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण सभा का अधिकार उचित प्रतिबंधों के अधीन है और हिंसा या हिंसक भाषण के कार्य सुरक्षित नहीं हैं। शांतिपूर्ण सभा में भी हिंसक भाषण देना उचित नहीं है। अदालत ने कुछ आरोपियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है। आरोपी भीड़ की पहली पंक्ति में थे वे दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और बैरीकेड्स को हिंसक रूप से धकेल रहे थे।
बता दें कि इससे पहले 23 मार्च को कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान दो घंटे से अधिक चली लंबी बहस के बाद जज ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया था। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने दिल्ली पुलिस के लिए तर्क दिए। इसमें दिल्ली पुलिस की ओर से अधिवक्ता ध्रुव पांडे और रजत नायर पेश हुए। वहीं आरोपियों की ओर से सीनियर एडवोकेट रेबेका जॉन एडवोकेट एमआर शमशाद, अबुबकर सब्बाक, अरिजीत सरकार, नबीला जमील, काजल दलाल, अपराजिता सिन्हा, जावेद हाशमी, फरीद अहमद, शाहनवाज मलिक, तालिब मुस्तफा अहमद, इब्राहिम आयशा जैदी, सौजन्य शंकरन, सिद्धार्थ सतीजा, अभिनव सेखरी, आयुष श्रीवास्तव, रितेश धर दुबे, प्रवीता कश्यप, अनुष्का बरुआ, चिन्मय कनौजिया, प्रवीर सिंह और आद्या आर लूथरा आरोपियों की ओर से पेश हुए।”