संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरी के पहले कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा लगातार अपराध के खात्मे को लेकर लगातार प्रयास कर रहे है। उनकी मंशा है गाजियाबाद कमिश्नरी को अपराध मुक्त कर बेहतर गाजियाबाद का सपना साकार हो। इसके लिए वो हमेशा सिविल सोसाइटी समेत सभी जन मानस का भी सहयोग चाहते है।
कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नया सर्कल शालीमार गार्डन स्वीकृत किया गया है। इसके अधिकार क्षेत्र में 2 पुलिस स्टेशन शालीमार गार्डन और टीला मोड़ होंगे। अप्रैल के अंत तक इसके चालू होने की संभावना है। इस नए सर्कल के संचालन के साथ वर्तमान मेन संचालित साहिबाबाद सर्कल का अधिकार क्षेत्र 2 पुलिस स्टेशनों- साहिबाबाद और लिंक रोड तक सीमित हो जाएगा। कमिश्नर अजय कुमार लगातार कमिश्नरी के गठन में लगे हुए है। चूंकि जब कोई नई चीज का गठन होता है तो बहुत सारी चीजें नई नई होती है,
चूंकि उन्हे गाजियाबाद के प्रथम कमिश्नर बनने का तमगा मिल चुका है। कमिश्नरी बनने के बाद तीन नए डीसीपी क्षेत्र का गठन किया गया। उसके बाद जल्द ही दो नए थाने भी शुरू किए जबकि एक दर्जन के आसपास थाने अभी स्वीकृति के लिए शासन मेन भेजे गए है जबकि नीति खंड और वसुंधरा थाना जल्द अपने अस्तित्व में आ जाएगा। गाजियाबाद में लगातार पुलिस सक्रिय नजर आ रही है, जहां यातयात के मामले में जाम से निजात मिल रही है। वहीं लोकल पुलिस भी अब मित्रवत व्यवहार करती नजर आ रही है। स्थानीय स्तर पर लगातार कमिश्नर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपराध पर सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देश देते रहते है। साथ प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की हर संभव चेष्टा करते है।