बैंक में गिरवी रखे गोल्ड को छुड़ाने के नाम पर सुनार से 11 लाख रुपये की ठगी

Must read

नोएडा। बैंक में गिरवी रखा गोल्ड रिलीज कराने पर 30 प्रतिशत का फायदा होने का लालच देकर एक जालसाज ने सुनार से 11 लाख रुपए रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 4 लाख 80 हजार रुपये बरामद किए हैं।

बिसरख के समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले ज्वैलर नितिन रस्तोगी ने गत दिनों थाना बिसरख में सोमेंद्र सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी छपरौला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि सोमेंद्र ने उनसे संपर्क कर बताया कि उसने धनवर्षा बैंक में गोल्ड गिरवी रख कर उस पर लोन लिया हुआ है। इस लोन की वह किस्त जमा नहीं कर पा रहा है।

तीन लाख रुपये के फायदे होने का लालच

सोमेंद्र ने नितिन रस्तोगी को झांसा दिया कि अगर वह उन्हें 11 लाख रुपये देकर गोल्ड रिलीज करा देता है तो वह उन्हें 3 लाख रुपए दे देगा। मुनाफे के लालच में उन्होंने सोमेंद्र को गोल्ड छुड़वाने के नाम पर 11 लाख रुपये दे दिए। नितिन रस्तोगी का आरोप है कि सोमेंद्र ने उनसे पैसे लेकर हड़प लिए और गोल्ड नहीं छुड़वाया। इसके बाद जब उन्होंने जब उससे अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने देने से साफ इनकार कर दिया।

आरोपी ठग गिरफ्तार

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि हैबतपुर कब्रिस्तान के पास से मुखबिर की सूचना पर सोमेंद्र को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इसके पास से 4 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article