‘मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर, करोड़ों की कोठी…’ बॉयफ्रेंड संग ड्रग्स बेचते पकड़ी गई लड़की

Must read

विशेष संवाददाता

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले की फेज थ्री थाना पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह रेव पार्टी, पब और बार में विदेशी ड्रग्स सप्लाई करता था. पुलिस ने तीनों के पास से एमडीएमए की 289 गोलियां बरामद की हैं. बरामद गोलियों की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए है. गिरोह का सरगना समेत तीन आरोपी फरार हैं. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुटी है.

आरोपी महिला एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली पूजा गुप्ता है. साथ ही उसके बॉयफ्रेंड अभिषेक चौहान और पुलकित कपूर को गिरफ्तार किया है. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राम बदन ने बताया कि तीनों आरोपी विदेशी सिंथेटिक ड्रग्स एमडीएमए गोली का इस्तेमाल और सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पूजा गुप्ता की सेक्टर-61 स्थित कोठी में दबिश दी गई. जहां छानबीन के बाद विदेशी ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ.

ऑनलाइन भी सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई करता था गैंग

इस गैंग का सरगना सूर्यांश है, जो इन्हें ड्रग्स की सप्लाई करता था. सूर्यांश से पुलकित कपूर ड्रग्स लेकर पूजा और अभिषेक को देता था. फिर पूजा के घर से व्यक्तिगत तौर पर और रेव या अन्य पार्टियों में इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर खरीदते थे. ये गिरोह लोगों को ऑनलाइन भी सिंथेटिक ड्रग्स सप्लाई करता था. गैंग का सरगना सूर्यांश इतना शातिर था कि पुलिस को शक न हो, इसके लिए वो बीएमडब्ल्यू कार से ड्रग्स कोरियर पैकेट में लाकर नोएडा पहुंचाता था.

पिता रेलवे में, मां डॉक्टर और खुद इंजीनियर

डीसीपी राम बदन ने बताया कि पूजा गोरखपुर जिले की रहने वाली है. उसके पिता रेलवे में इंजीनियर हैं, जबकि मां एमबीबीएस डॉक्टर हैं. पूजा ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. बीटेक कंपलीट होने के बाद ही वह नोएडा में आकर जॉब करने लगी थी. उसके मां-बाप सर्विस में थे, इस वजह से साथ में नहीं रह सकते थे. उन्होंने पूजा के लिए यहीं पर एक आलीशान कोठी खरीद दी थी. यह कोठी सेक्टर-61 जैसे पॉश इलाके में थी. घर पर कामकाज के लिए नौकर तक रखे थे. खुद पूजा एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती थी. उसका लाखों का पैकेज था.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article