संवाददाता
नई दिल्ली। गुरूवार को हनुमान जयंती है. इस मौके पर कहीं कोई गडबडी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर विश्व हिंदू परिषद ने शोभा यात्रा निकालने का आव्हान किया था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की इजाजत देने से मना कर दिया है.
दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. आज सुबह यहां पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया था, पुलिस इलाके में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान पेट्रोलिंग कर रहे है. इसी के साथ बाइक के जरिए भी पेट्रोलिंग की जा रही है. बता दें कि पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे. रामनवमी के मौके पर भी पुलिस परमिशन के बिना लोगों ने शोभा यात्रा निकाली थी, इसी को देखते हुए हनुमान जयंती के मौके पर लॉ एंड आर्डर बना रहे हैं. उसके लिए पुलिस पुख्ता इंतजाम कर रही है.
हनुमान जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृग मंत्रालय ने राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी राज्य कानून व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था करें और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने न पाए. स्थानीय पुलिस को भी अमन कमेटियों के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द कायम कराने के लिए सभी समुदायों की बैठक बुलाने के लिए कहा गया है.