विशेष संवाददाता
नाेएडा । नोएडा के सेक्टर-8 में स्थित नाले के पास एक काले रंग की पॉलिथीन में मानव शरीर के कुछ अंग मिलने के बाइ इलाके में सनसनी फैल गई हैं। पुलिस का कहना है कि हाथ और पांव के पंजे पुलिस को पॉलिथीन के अंदर से बरामद हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मानव शरीर के अंगों फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। तलाश की जा रही है कि कहीं शरीर के दूसरे अंग तो अन्यक थैलों में भरकर नहीं फेंके गए हैं इसके लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।
नोएडा के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फेस-वन थाना पुलिस को सूचना दी थी कि सेक्टर-8 में स्थित झुग्गियों के पास पॉलिथीन में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई है। सूचना मिलने के बाद फेस-वन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जब पॉलिथीन को खोल कर देखा तो उसमें मानव शरीर के कुछ अंग मिले। जिसे देख मौके पर सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि शरीर के अंग किसी महिला के हैं। पुलिस ने जिनको फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मानव शरीर के यह अंग करीब चार-पांच दिन पुराने हैं।
आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलेसरा हिंडन नदी के किनारे एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली थी। अभी तक उस महिला की भी पहचान नहीं हो सकी है। पिछले कुछ दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराधिक घटना काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। आए दिन शहर की सड़कों और नालों के किनारे लोगों की लाश मिल रही है।