हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर की हत्या की रची थी साजिश, संदीप बडवासनिया गिरोह के तीन शूटर गिरफ्तार

Must read

संवाददाता

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश रच रहे तीन शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के सोनीपत के संदीप बडवासनिया गिरोह के सदस्य हैं। इनके कब्जे से दो सिंगल सूट पिस्टल व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं। 

आरोपी शूटर की पहचान मुंगेशपुर गांव निवासी गौरव राणा उर्फ मिनी(32), कुतुबगढ़ निवासी रोहित उर्फ जैकी (30) और मुंगेशपुर गांव निवासी अंकित चौधरी उर्फ टिंकू उर्फ राधे (32) को गिरफ्तार कर लिया।

स्पेशल सेल पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर अनुज कुमार त्यागी को सूचना मिली थी कि गांव मुंगेशपुर निवासी गौरव राणा उर्फ मिनी संदीप बडवासनिया गिरोह का शार्प शूटर है। वह पुरानी रंजिश के चलते अपने गांव के ही घोषित बदमाश मुकेश राणा की हत्या के लिए अवैध हथियार लेने के लिए पैसे की व्यवस्था कर रहा है। 

इस बीच हवलदार दीपक को 22 मार्च को सूचना मिली थी कि गौरव राणा अपने साथियों के साथ द्वारका मोड, द्वारका में छिपा हुआ है। सूचना के बाद एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज कुमार त्यागी, एसआई देव कुमार, एसआई राजेश कुमार, एसआई सुनील कुमार व महिला एसआई प्रीति की टीम गठित की गई। 

एसआई देव कुमार की टीम ने घेराबंदी कर तीनों शूटर गौरव राणा उर्फ मिनी, रोहित उर्फ जैकी और अंकित चौधरी उर्फ टिंकू उर्फ राधे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि संदीप बड़वासनी गिरोह और रामकरण गिरोह की रंजिश में कई लोगों की जान जा चुकी है। 

रामकरण गिरोह के एक सदस्य सत्यवान मलिक(जो काफी पहले मारा जा चुका है)का भतीजा हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर है। ऐसे में आरोपियों को लगता था कि गिरोह सरगना संदीप बड़वासनी की हत्या में इंस्पेक्टर का हाथ है।

दला लेने के लिए बना था गैंग
सोनीपत निवासी संदीप बडवासनी ने शराब तस्करों से बदला लेने के लिए वर्ष 2014-15 में गिरोह बनाया था। बाद में संदीप की हत्या हो गई। संदीप की हत्या का आरोप विरोधी गिरोह सोनीपत निवासी रामकरण व उसके गिरोह के सदस्यों और रोहतक निवासी सत्यवान मलिक पर लगा। इसके बदले के लिए रोहतक में सत्यवान मलिक की हत्या कर दी थी। संदीप गिरोह को फिलहाल अजय, रूपिंदर उर्फ नंहा और गौरव राणा चला रहा हैं। 

ये सत्यवान मलिक के परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या करना चाहते थे। सितंबर, 2020 मे हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर व सत्यवान मलिक के भतीजे पर भी जानलेवा हमला किया था। गिरफ्तार किए गए शूटर गौरव के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास व कार जैकिंग आदि के सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं रोहित के खिलाफ तीन व अंकित चौधरी के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article