एक्‍श्‍न में पुलिस आयुक्‍त गौतमबुद्ध नगर में 4 इंस्पेक्टरों के तबादले फेस-2 थाना का रंगीन मिजाज प्रभारी लाइन हाजिर

Must read

विशेष संवाददाता

नोएडा । नोएडा से एक  बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में 4 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। इसमें पुलिस कमिश्नर के पीआरओ का भी तबादला हो गया है। अभी तक संजय कुमार सिंह पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पीआरओ थे, लेकिन अब उनको सेक्टर-58 थाने का प्रभारी बना दिया है। महिला दरोगा से छेड़छाड़ मामले में फेस-2 थाना प्रभारी भी लाइन हाजिर हो गए हैं। उन पर आरोप लगाने वाली महिला दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यांचल तिवारी को पुलिस लाइन से फेस-टू का थाना प्रभारी बनाया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर राजकुमार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का पीआरओ बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर सुजीत कुमार को दादरी थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले वह प्रभारी आईजीआरएस के पद पर तैनात थे।

महिला दरोगा से छेडछाड मामलें में सेंट्रल नोएडा डीसीपी ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। आपको बता दें कि रंगीन मिजाज एसएचओ ने होली के दिन महिला दरोगा को पीआरवी में बैठाकर छेड़छाड़ की थी। इसके बाद महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी से की थी। डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच होने तक फेस-2 थाना प्रभारी के साथ महिला दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया है। ये खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही थी।

सरकारी गाड़ी में महिला दरोगा के साथ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ ने सीयूजी नंबर से मैसेज किए थे। महिला दरोगा लगातार मैसेज नहीं करने के लिए एसएचओ से निवेदन करती रहीं। सूत्र बताते हैं कि महिला दरोगा के बार-बार मना करने के बावजूद एसएचओ साहब नहीं रुके। उन्होंने महिला दरोगा को सरकारी गाड़ी में बैठाया और स्वयं गाड़ी चलाकर फील्ड में भ्रमण के लिए लेकर गए। इस दौरान एसएचओ ने महिला दरोगा से छेड़छाड़ की थी। परेशान और प्रताड़ित महिला दरोगा ने डीसीपी से मामले की शिकायत की और अब यह एक्शन हुआ।

जांच पूरी होने तक दोनों लाइन हाजिर रहेंगे         

बताया जा रहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक एसएचओ और महिला दरोगा दोनों लाइन हाजिर रहेंगे। जांच में पता चलेगा कि कौन आरोपी है? फिलहाल सभी पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। महिला दरोगा ने जो शिकायत डीसीपी को दी है, उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा में तैनात एक अधिकारी को पूरे मामले में जांच के आदेश मिले हैं। 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article