विशेष संवाददाता
नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को समझा-बुझाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक ने अपने फैमिली ग्रुप पर और अपने मालिक को मैसेज किया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवक के जीजा ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने तकलीन कार्रवाई करते हुए युवक का मोबाइल फोन का लोकेशन लिया और उससे बात की है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने उसका करते हुए उसे लगातार संपर्क किया और पुलिस उसके पास पहुंच गई। पुलिस उसे लेकर थाना सेक्टर- 113 आई तथा गाजियाबाद में रहने वाले उसके माता-पिता को बुलाया। पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर वापस उसके परिवार के लोगो के साथ भेज दिया।
जीजा और बहन के साथ रहता था युवक
युवक अपने जीजा और बहन के साथ सेक्टर 78 के अंतरिक्ष गोल्फ-व्यू प्रथम स्थित सोसाइटी में रहता था। उसके जीजा किराए पर रहते हैं। मकान मालिक को 3 माह से किराया नहीं दे पाए थे। मकान मालिक किराए के लिए दबाव बना रहा था। जीजा ने युवक से कहा था कि इस माह का किराया वह दे दे। इस बात से युवक परेशान था।