तिहाड़ में खूनी साजिश बेनकाब…कैदी के पास 23 सर्जिकल ब्लेड और स्मार्टफोन

Must read

विशेष संवाददाता

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षिततिहाड़ जेल में बंद एक कैदी के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड मिले हैं. इसके अलावा उसके पास से मादक पदार्थ और सिम कार्ड समेत स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है. इस बरामदगी के बाद तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जेल के अंदर इतनी तगड़ी सुरक्षा के बावजूद इतने खतरनाक आइटम जेल के अंदर कैसे आ गए है. फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद जेल अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

जेल प्रबंधन के मुताबिक गुरुवार की सुबह गिनती के दौरान कुछ कैदियों की हरकतें संदिग्ध दिखीं थी. संदेह पैदा होने पर जेल प्रबंधन ने इन कैदियों की जांच कराई. इस दौरान एक कैदी के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड, मादक पदार्थ, स्मार्टफोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया. इस बरामदगी के बाद जेल प्रबंधन ने आरोपी कैदी के खिलाफ पुलिस में एक नया केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि कैदी के पास ये खतरनाक आइटम कैसे पहुंचे. पुलिस को आशंका है कि जेल के अंदर यह खतरनाक आइटम जेल कर्मियों की मिलीभगत से पहुंचा है. दरअसल जेल से पेशी पर आते जाते समय कैदियों की सघन तलाशी होती है. इसके अलावा मिलाई के वक्त भी कोई व्यक्ति बंदी से मिलने आता है तो उसकी भी तलाशी होती है. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर जेल कर्मी गेट पर ही उसे निकलवा देते हैं.

यहां तक बाहर पका हुआ सामान या कोई अन्य सामान तक अंदर जाने नहीं दिया जाता. ऐसे में बिना जेल कर्मियों की मिलीभगत के ये आइटम जेल के अंदर पहुंच ही नहीं सकता. पुलिस को आशंका है कि कैदी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस कैदी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

शुक्रवार को हुआ खुलासा

तिहाड़ जेल एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह मामला गुरुवार की सुबह का है. गुरुवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर तिहाड़ की सेंट्रल जेल नंबर 3 में तैनात कर्मचारियों ने कुछ कैदियों की हरकतों को नोटिस किया था. उनकी हरकतें संदिग्ध नजर आई तो उन कैदियों की तलाशी की गई थी. इस दौरान आपत्तिजनक सामान बरामद होने पर पुलिस को सूचना दी गई और प्राथमिक जांच के बाद मामले का शुक्रवार की सुबह खुलासा किया गया.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article