संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी केंद्रीय कारागार संख्या 10 में 10 मोबाइल फोन एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री मिलने का मामला सामने आया है।
जेल अधिकारियों ने बताया की 20 मार्च की रात 7:44 बजे सेंट्रल जेल संख्या 10 रोहिणी में जेल कर्मियों ने देखा कि जेल के अंदर कुछ फेंका जा रहा है। वहां पहुंचने पर रियल जूस के दो पैकेट मिले। जब फेंके गए पैकेट को खोला गया तो उसमें 10 मोबाइल फोन, चार डेटा केबल और खुला तंबाकू (लगभग 75 ग्राम) बरामद किया गया।
आगे की जांच करने पर पता चला कि पैकेट को जेल के बाहर से जेल के अंदर फेंके गए थे। इसकी सूचना प्रशांत विहार थाना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।